CONTACT US

ADVERTISEMENT CONTACT- bhatiarishav@gmail.com OR 9728812012

JAI HO MMILKHA SINGH


महान ऐथलीट मिल्खा सिंह की बायॉग्रफी पर बनी राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' तीन घंटे से ज्यादा लंबी होने के बावजूद दर्शकों की बड़ी क्लास की कसौटी पर खरी उतर रही है। बीते शुक्रवार रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले चार दिनों में 38 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो इस लंबी अवधि की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर घाटे का सौदा बताने में लगे थे।

मीडिया मे ढाई स्टार से पांच स्टार तक की रेटिंग हासिल करने वाली फरहान अख्तर स्टारर इस फिल्म को दिल्ली में जल्दी ही एंटरटेनमेंट टैक्स में सौ फीसदी की छूट मिलने के आसार हैं। खबर है कि दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित ने इस फिल्म को सौ फीसदी एंटरटेनमेंट टैक्स छूट देने की वकालत की है। ऐसे में मनोरंजन कर विभाग ने फिल्म को टैक्स छूट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

1947 में भारत-पाक विभाजन के वक्त दिल्ली पहुंचे मिल्खा का बचपन दिल्ली से सटे शाहदरा में गुजरा। दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनी 'भाग मिल्खा भाग' में डायरेक्टर राकेश मेहरा ने मुलतान पंजाब (अब पाकस्तान में) से शुरू हुए मिल्खा के बचपन से लेकर उनकी कामयाबी तक के सफर को बेहद सहज ढंग से पेश किया है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को मिल रही कामयाबी के बाद दिल्ली सिने दर्शक परिषद के महासचिव रमेश बजाज ने दिल्ली की सीएम को लिखे एक पत्र में मिल्खा जैसी हस्ती पर बनी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया था। इसी के बाद राजधानी में फिल्म को टैक्स फ्री करने की कवायद शुरू हुई है।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...